वर्तमान तकनीकी ज्ञान भारत की शान-अभिमान खास से आम तक की पहचान।
वर्तमान तकनीकी ज्ञान भारत की शान-अभिमान खास से आम तक की पहचान। अभी अभी (26 /09 /2024 )हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कर कमलों से तीन परम् रूद्र सुपरकंप्यूटर का लॉन्चिंग हुआ है। राष्ट्रीय सुपर कम्प्यूटिंग मिशन की शुरुआत 2015 में ही हो गया था। जिसकी सफलता का परिणाम धीरे-धीरे हमारे सामने आने लगा है। परम रूद्र सुपरकंप्यूटर के साथ ही अर्का और अरुणिका नामक हाई परफॉर्मेंस कम्प्यूटिंग सिस्टम को भी लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही उनहोंने भावी मिशन गगनयान और अपना खुद का सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम होने की भी चर्चा की है। इस मौके पर उन्होंने तमाम कंपनियों के CEO से विनम्रता पूर्वक आग्रह किया है की कम्प्यूटर की दुनिया या यों कहें की AI तकनीक का प्रयोग केवल IT क्षेत्र तक ही सीमित न होकर यह आम आदमी को और सशक्त बनाने में सहयोगी हो। इस पर तेजी से काम करने की जरूरतों पर बल दिया है। अपने चिर-परिचित अंदाज में AI को अमेरिका और इंडिया कहकर सम्बोधित करते हुए मिलकर काम करने की उम्मीद जताई है। कहीं न कहीं इस सुपर कम्प्यूटर का कार्य क्षेत्र कृषि और व्यवसाय के क्षे...