एनपीएस वात्सल्य

 


एनपीएस वात्सल्य  

एनपीएस वात्सल्य  पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA )की ओर से लाई  गई एक  ऐसी योजना है जो जन्म से लेकर जीवन पर्यन्त विभिन्न स्वरूपों में आर्थिक स्थिरता सुनिश्चित करता है। 

इस स्कीम के तहत जन्म से लेकर 18 वर्ष तक का सभी अल्पवयस्क का उसके अभिभावक के द्वारा न्यूनतम 1000 रूपये से खाता खुलवा सकते हैं। इसमें अधिकतम रकम की कोई सीमा नहीं है।जैसे ही बच्चे की उम्र 18 वर्ष की होगी  खाता स्वतः ही सामान्य NPS  में परिवर्तित हो जाएगा। जिसका लाभ उस बच्चे को 60 साल की उम्र के बाद पेंशन के रूप में मिलता रहेगा। 

खाता किसी भी बैंक, पोस्टऑफिस या ई -एनपीएस के माध्यम से खुलवाया जा सकता है। इसके लिए आवश्यक दस्तावेज अल्पवयस्क का जन्मतिथि के प्रमाणपत्र, अभिभावक के केवाईसी के लिए आधार कार्ड। 

इसकी शुरुआत हो चुकी है। अब हम अभिभावक आगे आयें और अपने -अपने बच्चों का आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करें। 

#NPSvatsly  #PFRDA  #Alpvaysk  #Under18 #Bankaccount  #Birthcertificate #KYC  #Adharcard   


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

टाइम वुमन ऑफ द ईयर 2025

नव वर्ष 2025 सुस्वागतम सुस्वागतम सुस्वागतम !

राखी से रक्षा