एशिया का पहला रेल कारखाना जमालपुर का विश्वकर्मापूजा 16 सितंबर को ही क्यों ?
एशिया का पहला रेल कारखाना जमालपुर का विश्वकर्मापूजा 16 सितंबर को ही क्यों ?
यह रेल कारखाना भारत के बिहार के मुंगेर स्थित जमालपुर में है। इस रेल कारखाना की स्थापना 8 फरवरी 1862 को हुई थी।तब भारत में अंग्रेजी हुकूमत थी। तत्कालीन अंग्रेज रेल प्रशासन ने सामान्य रूप से मनाया जानेवाला विश्वकर्मापूजा 17 सितंबर को कार्यदिवस होने के कारण एक दिन पूर्व ही 16 सितंबर को ही छुट्टी की घोषणा कर दी। और यह परम्परा बन गई जो तब से लेकर आज तक चली आ रही है।
वर्तमान मुख्य रेल कारखाना प्रबंधक विनय प्रसाद बरनवाल ने बताया की इस दिन सात-आठ घंटे के लिए इस कारखाना को खोला जाता रहा है। जिसमे रेलवे के आला अधिकारियोंके आलावा कई जिलों से आये आम लोग भी उत्साह पूर्वक शामिल होते हैं। मेला जैसा माहौल होता है। यहाँ लोग आश्चर्य व् उत्सुकता से वैगन मरम्मत ,दूसरे विश्व युद्ध के लिए तैयार किये गए बम, नक्शे और अन्य उपकरण को देखते हैं। परम्परा के अनुसार इस वार भी 16 सितंबर सोमवार को सुबह 7 बजे से दोपहर के 3 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है कारखाना के दरवाजा खोलने का।
#Bshvkrmapuja #railkarkhanajmalpur #16september #Asia #Bhart #Bihar #Firstrailkarkhana

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें