प्रकृतिक कीटनाशक ; सुरक्षितअनाज भंडारण।
प्रकृतिक कीटनाशक ; सुरक्षितअनाज भंडारण।
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विवि के वनस्पति विज्ञान विभाग के आचार्य प्रो. वी एन पांडेय के निर्देशन में शोधार्थी प्रो. नरेंद्र कुमार ने अनाज भंडारण के लिए प्रयुक्त होने वाली हानिकारक रसायनो (सल्फास व् ईडीसीटी एम्पुल )का विकल्प प्राकृतिक और सुरक्षित कीटनाशक ढूंढ निकाला है।
इस पेस्टीसाइड का तरल स्वरूप होगा। जो कई औषधीय वनस्पतियों (टिनोस्पोरा कार्डिफोलिया ,सीजेजियम एरोमेटिकम, टेजेटिस इरेक्टा, राक्सबर्गी, क्यूमिनम सेमिनम, एनिधम ग्रेविलेन्स, फोनिकुलम बल्गेर टेकीस्परमम आमी )के फर्मुलेशन से तैयार किया गया है। शोध पत्र में इसका विस्तृत वर्णन है। जिसमे प्रमुखता से इस बात को रेखांकित किया गया है की यह कीटनाशक तीन तरह की कीड़ों (ट्राइबेलियम कस्टेनियम, कैलोसोबुक्स व् चाइमेन्शिस )और 33 तरह के फंगस से अनाज को सुरक्षित रखेगा। साथ ही स्वास्थ्य और पर्यावरण के सेहत का भी ख्याल रखेगा।
इसकी एक और विशेषता यह है की यह छोटे और सीमांत किसानों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसका एक मिलीलीटर पेस्टीसाइड की कीमत 20 से 25 रूपये तक होगी। जिससे लगभग एक क्विंटल अनाज का सुरक्षित भंडारण हो सकेगा। गहरी अनुसंधान के समीक्षोपरांत इस कीटनाशक को जल्द से जल्द लोगों तक पहुंचाया जा सके इसका सतत प्रयास जारी है।
#Nuturalpesticides #chemicalpesticides #Fungus #Cerealstorage #Researchpaperpublished #Deendayalupadhyayagorakhpuruniversity

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें