सर्वाइकल कैंसर का मुफ्त टीकाकरण एक अक्टूबर से बिहार के सभी जिला अस्पतालों और मेडिकल कालेजों में।



सर्वाइकल कैंसर का मुफ्त टीकाकरण एक अक्टूबर से बिहार के सभी जिला अस्पतालों और मेडिकल कालेजों में।  

इसके साथ ही बिहार ऐसा पहला राज्य हो जायेगा जहाँ यह (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस /HPP ) टीका केवल आधार कार्ड दिखाकर बिल्कुल मुफ्त लिया जा सकता है।बच्चेदानी के मुँह में होने वाले कैंसर ही सर्वाइकल कैंसर कहलाता है। प्रदेश के 9 से 14 वर्ष की  करीब एक करोड़ बच्चियों को मुफ्त  टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिस पर बिहार सरकार का  प्रत्येक वर्ष 150 करोड़ का खर्च आने का अनुमान है। 

#cervicalcancer  #bihar # freevaccination #ekoctober  #HPP  # 9se14vrshgirl  #adharcard  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

टाइम वुमन ऑफ द ईयर 2025

नव वर्ष 2025 सुस्वागतम सुस्वागतम सुस्वागतम !

राखी से रक्षा