सिल्क सिटी (भागलपुर )का बढ़ता दायरा जूट से एकजुटता की ओर।
सिल्क सिटी (भागलपुर )का बढ़ता दायरा जूट से एकजुटता की ओर।
भागलपुर के फरका गाँव निवासी योगेंद्र प्रसाद और उनकी पत्नी अनीता जी की स्टार्टअप कम्पनी लिम्स और डिजाइंस /LIMS &DESIGN प्राइवेट कम्पनी ने पारम्परिक जूट की उत्पादन प्रक्रिया में आमूलचूल परिवर्तन लाकर जूट को एक नई पहचान दी है। कभी खुरदरा धागे से बने उत्पाद के रूप में उपेक्षित समझी जाने वाली जूट कोअपनी स्टार्टअप कम्पनी लिम्स &डिजाइंस के माध्यम से देश ही नहीं विदेशों तक में लोकप्रिय उत्पाद बेबी कैरियर &स्लिंग कैरियर के योग्य कपड़े का निर्माण करके न सिर्फ अपनी बल्कि देश और जूट दोनों को एक वैश्विक पहचान दी है।
लिम्स &डिजाइंस एक सॉफ्टवेयर कम्पनी है। जिसमे नई तकनीक के प्रयोग करके जूट से मुलायम, चटख रंगों में खूबसूरत गुणवत्तापूर्ण कपड़े बनाये जा रहे हैं। जिसकी माँग देश ही नहीं विदेशों से भी आ रही है। आधुनिक समय में बच्चों को बेबी कैरियर में रखने का प्रचलन तेजी से बढ़ा है। इसी माँग को केंद्र में रखकर अमेरिका,यूके,फिलीपींस,जर्मनी और पोलैंड जैसे देशों से आनेवाली विशेष माँग की पूर्ति के लिए उत्पादन और बाजार दोनों को विस्तार देने की कोशिश की जा रही है। इससे देश में आर्थिक मजबूती आएगी। जहाँ एक ओर कच्चे माल की माँग बढ़ेगी जिसकी पूर्ति के लिए जूट की खेती से जुड़े किसानो को व्यापक बाजार मिलेगा। वहीं विशेषज्ञों के प्रशिक्षण से कुशल श्रमिकों के लिए रोजगार के अवसर का भी क्षेत्र विस्तार होगा।
#Silkcitybhaglpur #Juteproducts #LIMS&DESIGN #Babycarrybag # Colourful #Farmer #Market

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें