ब्रिटेन की साउथैम्प्टन यूनिवर्सिटी अब भारत में भी।
ब्रिटेन की साउथैम्प्टन यूनिवर्सिटी अब भारत में भी। यूजीसी मानदंडों के अनुरूप भारत में ब्रिटेन की साउथैम्प्टन यूनिवर्सिटी अपना कैम्पस गुरुग्राम में खोलने की घोषणा की है। जो पहली विदेशी यूनिवर्सिटी होगी। 2025 से यहाँ इंजीनियरिंग, बिजनेस और एआइ से जुड़े कोर्सों के आलावा कई अन्य कोर्सों का स्नातक परास्नातक स्तर तक की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। हालांकि आस्ट्रेलिया के डेकिन और बोलोगोंग विश्वविद्यालय का गुजरात के गिफ्ट सिटी में कैम्पस पहले से खुला है। उस नजरिये से तीसरा पर UGC मानदंड के अनुरूप यह पहला विश्वस्तरीय विश्वविद्यालय होगा। यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार और साउथैम्प्टन यूनिवर्सिटी के वाइस प्रेसीडेंट एंड्र्यू आथर्टन के बीच हुए समझौते में विशेषज्ञता और कौशल के साथ विश्वस्तरीय स्नातक तैयार करने की बात कही गई है। ये स्थानीय विश्वविद्यालयों, उद्योगों और सरकार के साथ अनुसंधान और ज्ञान का आदान -प्रदान करगें। अभी उच्च शिक्षा के लिए प्रतिवर्ष करीब आठ लाख छात्र विदेश जा रहे हैं। भारत में विदेशी कैम्पस की इस पहल से निश्चित तौर पर इसमें कमी आएगी। जो भारत की तेज...