दीक्षांत समारोहों के लिए अब भारतीय ड्रेस कोड की तैयारी।




दीक्षांत समारोहों के लिए अब भारतीय ड्रेस कोड की तैयारी।  

अभी तक दीक्षांत समारोहों के दौरान काला या कहीं कहीं रंगीन गाउन और टोपी पहनने की परम्परा रही है।  जो एक औपनिवेशिक विरासत की झलक दिखलाती है। पर अभी अभी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने सभी संस्थानों से दीक्षांत समारोहों के लिए उस राज्य की परम्पराओं के आधार पर भारतीय ड्रेस कोड तैयार करने को कहा है।इसका विरोध आजादी के समय से ही व्यक्ति,समाज,संस्था के स्तर पर समय समय पर होता रहा है। पर केंद्रीय पहल अब शुरू हुई है। जो अपने संस्कृति धरोहर को सहेजने  के प्रति एक सकारात्मक पहल है। 

#dresscoad  #dikshantsmaroh  #gauntopi  #aoupniveshik  #indiandresscoad 

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

टाइम वुमन ऑफ द ईयर 2025

नव वर्ष 2025 सुस्वागतम सुस्वागतम सुस्वागतम !

राखी से रक्षा