मध्य प्रदेश देवास ; रंग लाई जनता का "अमृत संचय " ।
मध्य प्रदेश देवास ; रंग लाई जनता का "अमृत संचय " ।
भूजलविद डॉ सुनील चतुर्वेदी के दूरदृष्टि और अथक प्रयास ने महज चार महीने में ही अपना असर दिखाने लगा है। 16 मई 2024 से महज पांच लोगो द्वारा शुरू किया गया यह अभियान शीघ्रताशीघ्र ही जन आंदोलन का रूप ले लिया है। हर वर्ग (घरों,उद्योग, अस्पताल, निजी व् सरकारी स्कुल, होटल, वेयर हॉउस, मंदिर, आश्रम )के लोगों का उत्साहबर्धक साथ से छतों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाकर वर्षा जल का बून्द बून्द सहेजा जाने लगा। देखते ही देखते डिजिटल प्लेटफॉर्म ने इस नेक काम को वीडियो प्रसारित करके अभियान को तेज गति प्रदान किया।
जिसका परिणाम ये हुआ की जहां देवास में कई दशकों से ट्रेन से पानी आता था वहाँ इसी मौसम में जलस्तर ऊपर उठना शुरू हो गया। कुँए तालाब का जलस्तर स्वतः ही लबालब भरने लगा। इससे शहर वासियों में उत्साह बढ़ रहा है। लोग आज और कल आने वाली पीढ़ी के लिए जल सहेजने में जुट गए हैं। साथ ही देश दुनिया को यह संदेश भी दे रहे हैं की दृढ इच्छा शक्ति से कैसे कोई केवल प्रकृति प्रदत वर्षा जल संचय करके जल आत्मनिर्भर बन सकता है।
देवास के इस असम्भव को सम्भव बनाने की नवाचार को "मध्य प्रदेश काउन्सिल ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलोजी " गहराई से अध्ययन करके अपना रिपोर्ट अन्य शहरों को साझा करने की योजना बना रही है। ताकी वे भी प्रयास करके जल आत्मनिर्भर बन सकें।
#amritjalsnchy #madhyprdesh #bhujalstr #vrshjal #renvatrharvesting #abhiyan #jalatmnirbhr

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें