टीकाकरण / Vaccination
टीके का जनक Dr.एडवर्ड जेनर को कहा जाता है I जिन्होंने 1798 ईस्वी में चेचक महामारी के घातक प्रभाव से बचने के लिए चेचक रोग के निष्क्रिय विषाणुओं से ही चेचक से बचाव के टीके का आविष्कार किया था I टीका क्या है ? शरीर में रोग उत्पन्न करने वाले Pathogens रोगाणु (विषाणु, जीवाणु, कवक, परजीवी) के कमजोर, निष्क्रिय, मृत प्रारूप में लेकर वैज्ञानिक तरीके से उसका उत्पाद तैयार करके मुहँ या injection के द्वारा स्वास्थ्य शरीर में प्रविष्ट कराया जाता है तो यह बिना रोग उत्पन्न किये बचावकारी कोशिकाओं के निर्माण अथवा antibodies के निर्माण करके शरीर में प्रतिरक्षा उत्पन्न करते हैं I इसे ही टीके के नाम से जानते हैं I अलग-अलग बीमारी से सम्बन्धित टीके के खुराक और समय का अन्तराल अलग-अलग होता है I जिसे एक chart/सारणी के द्वारा समझेंगे I Source : https://main.mohfw.gov.in/sites/d...