वर्तमान वनाम भावी नैक मूल्यांकन व्यवस्था
ग्रेडिग - बाइनरी -लेवल ऑफ एक्सीलेंस। इंडस्ट्री की तरह शिक्षण संस्थानों का लेवल वर्गीकरण करने वाला भारत पहला देश होगा। जिसकी तैयारी अपने अंतिम पड़ाव की ओर अग्रसर है। इस व्यवस्था को दिसंबर 2024 से लागू होने की पूरी संभावना है। मौजूदा ग्रेडिंग सिस्टम सात स्तरीय सिस्टम है। (A ++, A +, A, B ++, B +, B और C ग्रेड ) जबकी नई व्यवस्था में दो ही किस्म के संस्थान होगें। मान्यता प्राप्त और गैर मान्यता प्राप्त। मान्यता प्राप्त संस्थानों को लेवल ऑफ एक्सीलेंस का भी प्रावधान होगा। उन्हें परिपक्वता के आधार पर 1 ,2 ,3 ,4 और 5 तक का लेवल मिलेगें। जिसके लिए इन संस्थानों को पेटेंट,रिसर्च,पब्लिकेशन,इनोवेशन,प्लेसमेंट,इन सबका समाज पर असर जैसी मानको पर खरा उतरना होगा। इनमे 1,2,3,और 4 नेशनल लेवल के जबकि 5 इंटरनेशनल लेवल का होगा।
:--------------------:

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें