UGC NET 2024 का बदला स्वरूप

 


एक परीक्षा तीन परिणाम JRF ,NET ,PH.D 

अलग अलग विश्वविद्यालयो के द्वारा ली जाने वाली पी एच डी प्रवेश परीक्षा से विद्यार्थो को छुटकारा दिलाने के उदेश्य से ही नेट उत्तीर्णता से ही नामांकन लेने का निर्णय स्वागत योग्य है।तीनो परिणामो के तीन अलग अलग लाभ होंगें। 

  1. JRF सबसे अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थी इस श्रेणी के अंतर्गत होंगे जिन्हे पी एच डी  में नामांकन भी होगा फेलोशिप भी मिलेगा और सहायक प्रोफेसर के लिए योग्य भी माने जायेगें। 
  2. NET दूसरे श्रेणी के अभ्यर्थी सहायक प्रोफेसर और पी एच डी में नामांकन दोनों के लिए योग्य होंगे। परन्तु इन्हें कोई सहायता राशि नहीं दी जाएगी। नामांकन में  भी 70 %नेट स्कोर और 30 %साक्षात्कार का वेटेज होगा। 
  3. Ph .D ये होंगें तीसरे श्रेणी के अभ्यर्थी जो सिर्फ पी एच डी में नामांकन के लिए योग्य होंगें इन्हे भी 70 %और 30 %का मापदंड अपनाना होगा। इन्हें भी कोई सहायता राशि नहीं दी जाएगी। 
श्रेणी दो और तीन का नेट स्कोर पी एच डी में नामांकन के लिए एक ही वर्ष के लिए मान्य होगा। सहायक प्रोफेसर के लिए अंतिम उम्र तक के लिए मान्य होगें।  
इसका आधार यू जी सी रेगुलेशन -2022 होगा। 


:--------------------------:

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

टाइम वुमन ऑफ द ईयर 2025

नव वर्ष 2025 सुस्वागतम सुस्वागतम सुस्वागतम !

राखी से रक्षा