घरौंदे की महारानी /queen of gharaunda


मिट्टी की रेत और कागज के कैनवास पर आड़ी तिरछी रेखाओं के सहारे  बनाये गए घरौंदे में भविष्य की सपनें बुनती एक पवित्र निश्छल आत्मा। जब अपने पुरे परिवार का अपने प्रति किये गए व्यवहार के अनुकूल तस्वीरों को उकेरती है। तब उसमे एक खाली मन के कोने में अपने परिवार के बड़े बुजुर्ग सदस्यों के द्वारा सपनों के हमसफर का अंकित कराई गई व्यक्तित्व से जब समय के साथ सामना होती है। तब उस घरौंदे की महारानी के चेहरे पर अपार खुशी या विस्मयादि बोधक भाव आते हैं। वही भाव भविष्य के महल का बुनियाद होता है। जिसे हमे ही तय करना होता है की हमारा भावी महल का प्रारूप कैसा होगा।  अब तक हम और हमारा दिल दिमाग परिपक्क्व हो चूका होता है। 


:----------------------: 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

टाइम वुमन ऑफ द ईयर 2025

नव वर्ष 2025 सुस्वागतम सुस्वागतम सुस्वागतम !

राखी से रक्षा