UGC-CSIR NET/JRF & SRF
University Grants commission (UGC) Council of Scientific and Industrial Research (CSIR) National Eligibility Test (NET) Junior Research Fellowship(JRF) Senior Research Fellowship (SRF) UGC-NET एक मानक परीक्षा है जिसका दो स्तर होता है I UGC NET /JRF Exam जिसकी उम्र सीमा assistant Professor के लिए कोइ उम्र सीमा नहीं होती है जबकी JRF के लिए 30 वर्ष निर्धारित की गयी है I यह एक वर्ष में दो बार आयोजित (जून, दिसंबर) की जाती है I JRF एक प्रतिष्ठित रिसर्च फेलोशिप है जो इस exam में शीर्षस्थ (Top rankar) उम्मीदवारों को प्रदान की जाती है I रिसर्च क्षेत्र मे करियर शुरू करने के लिये यह पहला कदम होता है I इसमें य...