अहमदाबाद विमान हादसा।
अहमदाबाद विमान हादसा।
12 जून 2025 की वो मनहूस दोपहरी जब अहमदाबाद के सरदार वल्ल्भभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा से अब तक का सबसे सुरक्षित समझा जाने वाला एयर इण्डिया का बोईंग ड्रीमलाइनर विमान ए आई 0171 ने जैसे ही 1. 39 pm पर रनवे -23 से उड़ान भरी ही थी की महज दो ही मिनट के अंदर एक मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल के भवन से टकराते हुए मेस पर जा गिरा। चंद ही मिनटों में पूरा विमान एक आग के गोले में तब्दील हो गया। इसमें चालक दल व् क्रू सदस्य सहित 242 यात्री सवार थे। जिसमे एक विश्वास कुमार रमेश नाम के यात्री को छोड़कर बाकी सभी उस आग के आगोश में समा गए।
अब यहाँ एक संयोग, इतिफाक या चमत्कार कहें।इसमें 11 A सीट पर बैठा विश्वास कुमार रमेश नामक यात्री जीवित निकला। जब 1988 में दक्षिण थाइलैंड में लैंडिंग के समय विमान हादसा हुआ था तो उसमे भी 11 A सीट पर बैठा यात्री भी चमत्कारी रूप से जीवित निकला था। 1988 का ही एक और विमान हादसा में समानता है। जब मुंबई से अहमदाबाद आ रहा इंडियन एयर लाइन्स का विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट के इसी रनवे -23 पर लैंडिग करते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमे सवार 139यात्रियों में से 133 की मौत हो गई थी।
वर्तमान में हुए इस घटना से पूरा देश ही नहीं पूरा विश्व स्तब्ध है। इस घटना का तो और भी हृदयविदारक दृश्य है की विमान में सवार यात्रियों के आलावा कई मेडिकल छात्रों की भी मौत हो गई और लगभग 50 से भी अधिक विद्यार्थी घायल हो गए। कारणो की जाँच -पड़ताल चल रही है। उम्मीद है विमान के कॉकपिट और ब्लैक बॉक्स में संचित सही जानकारी के आधार पर हादसे के सही कारणों तक पहुंचकर भविष्य में इस तरह के ह्दयविदारक घटनाओं को रोका जा सके।
#ahmedabadplanecrash #airport #trips #plane #planecrash #boeing #accident #aviation #passengers #pilot #crewmember

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें