धार्मिक उन्माद का विभत्स स्वरूप का करारा जबाब ऑपरेशन सिंदूर।




धार्मिक उन्माद का विभत्स स्वरूप का करारा जबाब ऑपरेशन सिंदूर। 

धरती का स्वर्ग कहा जाने वाला कश्मीर के पहलगाँव की धरती एक वार फिर से 26 निर्दोषों के रक्त से रक्तरंजीत हो गया है। पिछले 76 सालों से बदले की आग में जलता कश्मीर से जब धारा 370 हटा तो अमन -चैन बहाल होना शुरू हुआ ही था की मानवता को भी शर्मसार करने वाला वो मनहूस दिन 22 /4 /2025 की दोपहर स्वछन्द विहार करते पर्यटकों के सामने धर्म पूछते कुछ लोग आ जाता है। लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक तबाही की शुरुआत हो जाती है। क्या तुम हिन्दू हो इसकी प्रमाणिकता सिद्ध करने के लिए पुरुषों का कमर से नीचे का वस्त्र उतरवाना ,कलमा पढ़वाकर स्थिति स्पष्ट होते ही उनके परिजनों केआखों के सामने ही गोलियों से लहुलुहान करने का नंगा नाच शुरू हो जाता है। जिसमे सभी पुरुषों को ही चुन -चुन कर निशाना बनाया जाता है। हमारी 25 भारतीय और एक नेपाली सहित 26 बहनों के मांग का सिंदुर उजाड़ दिया जाता है। जिसमे एक जोड़ा ऐसा जिनकी अभी शादी के चार ही दिन हुए थे। शुभम द्वेदी और ऐशान्या द्वेदी। एक और जिनकी शादी के दो ही महीने हुए थे विनय नरवाल और हिमांशी स्वामी नरवाल। सब किंकर्तव्य विमूढ़ विवश लाचार बर्वादी का मंजर देखते रहे। 

पुरे देश में जंगल की आग की तरह ये खबर फैल गई। पूरा देश एकजुटता के साथ उबल पड़ा। तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी दो दिवसीय विदेश यात्रा को बीच में ही स्थगित कर स्वदेश वापस लौट आते हैं।एयरपोर्ट से ही जबाबी रणनीति की तैयारी शुरू होती है। भारतीय बहन बेटियों के सिंदूर का बदला लेने के उदेश्य से आपरेशन SINDOOR की रणनीति तैयार की गई। जिसका 6 /5 2025 के आधी रात को सफलता पूर्वक अंजाम दिया गया। जिसमे बिना किसी अन्य नुकसान के पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया। सीधा आतंक पर प्रहार था यह। 

जब आपरेशन सिंदूर की सफलता की सुचना लेकर भारतीय सेना के चेहरे के रूप में दो महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह हमारे सामने आत्म विश्वास से लवरेज अपने कड़कअंदाज में सफलता की गाथा पेश कर रही थी। जो महिला सशक्तिकरण  का अद्भुत उदाहरण की भी प्रस्तुति थी।  पूरा विश्व भारत के साथ खड़ा है। ऐसा लग रहा पूरा देश ही नहीं पूरा विश्व आतंक और आतंकियों को जड़ -मूल से मिटाने को आतुर है।  

पाकिस्तान पर चौतरफा वार जारी है। सिंधु जल संधि का रद किया जाना,वैश्विक व्यापारिक संमबन्धो पर रोक,डिजिटल प्लेटफॉर्म से पाकिस्तानी गतिविधियों और फेक न्यूज को लगातर हटाया जाना,एयर स्पेश पर पाबंदी,अधिकांश एयरपोर्ट का बंद होना जैसी करवाई लगातार जारी है। 

हमारा देश एक वार फिर से संक्रमण काल से गुजर रहा है। भारत सदा से ही शांतिप्रिय देश रहा है। पर दुश्मनों को माकुल जबाब देना भी जानता है। यह देश कभी भी युद्ध के पक्षधर नहीं रहा है पर जबरदस्ती थोपी गई युद्ध का करारा जबाब देना भी जानता है। मानवता की रक्षा के लिए पूरा देश ही नहीं पूरे विश्व को एकजुटता दिखाना होगा। ताकि आतकवाद को जड़ -मूल से मिटाकर अमन -चैन बहाल किया जा सके। 

#nationfirst #india#pakistan#pahalgam #jammu #kashmir# kashmirtourism#nature #terroristsattack # operationsindoor #indianarmedforces 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

टाइम वुमन ऑफ द ईयर 2025

नव वर्ष 2025 सुस्वागतम सुस्वागतम सुस्वागतम !

राखी से रक्षा