निफ्टेम अब बिहार में भी।
निफ्टेम अब बिहार में भी।
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग से जुड़े नए निवेशकों के बिहार के प्रति सकारात्मक अभिरुचि को देखते हुए खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय ने बिहार में अपनी गतिविधियां तेज कर दी है।इसी कड़ी में नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी एंटरप्रेन्योरशिप एन्ड मैनेजमेंट (निफ्टेम ) की स्थापना के लिए बिहार में उचित व् अनुकूल जगह की तलाश के उदेश्य से उत्तर बिहार के कई जगहों का सर्वेक्षण किया जा रहा है। बिहार फलों और सब्जियों के उत्पादक का बड़ा केंद्र है। उसके उचित रख -रखाव के आभाव में फलों और सब्जियों का बड़ी मात्रा में बर्वादी हो जाती है। खाद्य प्रसंस्करण के विस्तार से रोजगार के साथ-साथ व्यापर को भी बढ़ावा मिलेगा। निफ्टेम स्थापित करने वाला बिहार भारत का तीसरा राज्य हो जायेगा। अभी तक हरियाणा के कुंडली में तथा तमिलनाडु के तंजावूर में ही निफ्टेम काम कर रहा है।
इसकी विधिवत बीटेक,एमटेक स्तर की पढ़ाई 2012 -13 से ही शुरू हो गई है। जो इसे एक गुणवत्तापूर्ण विस्तार देने के लिए कुशल व् विशेषज्ञ टीम के नेतृत्व में उचाइयां प्रदान करेगी।
#foodprocessing #foodindustry #foodsafety #foodscience #foodtech #fooodscientist #agriculture #manufacturing #foodpackaging #foodservice #innovation

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें