बिहार का उभरता औद्योगिक केंद्र कुमारबाग इंडस्ट्रियल एरिया।
बिहार का उभरता औद्योगिक केंद्र कुमारबाग इंडस्ट्रियल एरिया।
स्पेशल इकोनॉमिक जोन का दर्जा प्राप्त पश्चिम चम्पारण का कुमारबाग राज्य का प्रमुख औद्योगिक केंद्र बनने की ओर तेजी से अग्रसर है। बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (बियाडा )के एरिया मैनेजर आलोक कुमार ने 132 करोड़ के निवेश के साथ तीन कंपनियों के आने की सूचना दी है। जिनमे एक सिवान में बायोगैस प्लांट के लिए 57करोड़ और दो अलग -अलग वस्त्र उद्योग के लिए लुधियाना की संजीव वूलेन मिल्स प्राइवेट लिमिटेड को 55 करोड़ और गोरखपुर के पूर्वांचल टेक्स मिल्स प्राइवेट लिमिटेड को 20 करोड़ की लागत के साथ कुमारबाग में उद्योग लगाने की मंजूरी मिल गई है। इन तीनों इकाइयों की स्थापना से स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर के साथ साथ नए औद्योगिक पहचान भी मिलेगी।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें