भारत के 5 F विजन के दृष्टिकोण से' भारत टेक्स 2025'



भारत के 5 F विजन के दृष्टिकोण से 'भारत टेक्स 2025 '
भारत मंडपम दिल्ली में 14 से 17 फरवरी तक आयोजित होनेवाला 'भारत टेक्स 2025 ' का आयोजन केवल एक टेक्सटाइल एक्सपो नहीं है। बल्कि भारत के कपड़ा उद्योग के अतीत वर्तमान और भविष्य की रणनीतियों का भव्य आयोजन है। इसमें 5 F (फार्म टू फाइबर,फाइबर टू फैब्रिक,फैब्रिक टू फैक्ट्री,फैक्ट्री टू फैशन,फैशन टू फौरन ) को केंद्र में रखकर वैश्विक व्यापर के बदलते नियम,तकनीकी वस्त्रों की बढ़ती मांग,एआई आधारित उत्पाद,सस्टेनेबल फैशन के भविष्य जैसे विषयों पर अंतराष्ट्रीय वक्ता,उद्योग विशेषज्ञ और नीति निर्माताओं के अमूल्य विचारों और सुझावों से वैश्विक पकड़ को मजबूती मिलेगी। 
अभी भारत कपड़ों एवं परिधानों के निर्यात में विश्व में छठे स्थान पर है। जो लगभग तीन लाख करोड़ रूपये का है। इसे 2030 तक तीन गुणा करने का लक्ष्य रखा गया है। हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भरोसा जताया है की ये लक्ष्य हम समयसीमा से पहले हासिल करके इसे और उचाईयों तक पहुँचाएगें। भारतीय जलवायु के अनुकूल कपास उद्योग में लंबे रेशे वाली किस्मों के कपास उत्पादन को बढ़ाने के लिए पांच वर्षीय कपास मिशन योजना का प्रावधान किया है बजट 2025 -26 में। इस कार्यक्रम में 120 से अधिक देशों के प्रतिनिधि और 5000 से अधिक प्रदर्शक का भाग लेना हमारी वैश्विक पकड़ की मजबूती को प्रदर्शित करता है। 

#textileofindia #textileexhibition #textileindustry #fibers #fabrics #fabricsofindia #fabricswholesaler #artsandcrafts #cottonyarn #manufacturing #production #saree #digitalprinting #textilefinishing 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

टाइम वुमन ऑफ द ईयर 2025

नव वर्ष 2025 सुस्वागतम सुस्वागतम सुस्वागतम !

राखी से रक्षा