RBI के अगले गवर्नर संजय मल्होत्रा।



 

RBI के अगले गवर्नर संजय मल्होत्रा। 

पिछले लगातार दो कार्यकाल( 6 वर्षों) से RBI के गवर्नर के पद पर कई चुनौतियों को कुशलता पूर्वक संभालने वाले शक्तिकांत दास जी का कार्यकाल 10 दिसंबर 2024 को समाप्त हो रहा है। उन्होंने अपने कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण भूमिका निभाई (GST ,कम ब्याज दर ,रेपो रेट 4 %तक स्थिर रखना ,कोरोना महामारी में भी अर्थव्यवस्था को सामान्य  बनाये रखना)इन्हीं उपलब्धियों को देखते हुए अमेरिका के 'ग्लोबल फाइनेस ' पत्रिका ने शक्तिकांत दास जी को दो वार सर्वश्रेष्ठ केंद्रीय बैंकर घोषित किया। 

आज 10 दिसंबर 2024 को उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है। उनकी जगह अब संजय मल्होत्रा लेंगें। 11 दिसंबर 2024 को संजय मल्होत्रा अगले तीन वर्षों के लिए RBI के 26 वें गवर्नर के रूप में  अपना कार्यभार सम्भालेंगें। ये 1990 के राजस्थान कैडर के IAS अधिकारी हैं। वर्तमान में राजस्व सचिव भी हैं। 

अगले कार्यकाल के अहम मुद्दे होंगें क्रिप्टोकैरेन्सी से लेकर बैंकिंग सेक्टर में AI तकनीक,मशीन लर्निग जैसी प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल,डिजिटल कैरेन्सी का विस्तार। इन सबके साथ वर्तमान का जो सबसे अहम मुद्दा है वो है मंहगाई और सुस्त होती अर्थव्यवस्था में जान डालने के लिए कौन सा कदम उठाया जाय। 

#RBIgavernor #shkatikantdas #sanjaymalhotra #india #bank #finance #economy #investment #reporate #money #stockmarket #cryptocurrency #digitalcurrency #AI #machinelearning 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

टाइम वुमन ऑफ द ईयर 2025

नव वर्ष 2025 सुस्वागतम सुस्वागतम सुस्वागतम !

राखी से रक्षा