आधार कार्ड की तरह अब अपार आईडी भी।



आधार कार्ड की तरह अब अपार आईडी भी।   

APAAR-Autometed permanent academic account registry.

one nation,one student ID.

विद्यार्थियों के हितार्थ अब भारत के सभी विद्यार्थोयों का 12 अंकों का यूनिक कोड वाला शैक्षणिक विशेष कार्ड होगा। इस कार्ड में छात्र की पढ़ाई से जुडी बचपन से लेकर हायर एजुकेशन तक की समस्त जानकारीयां डिजिटल प्रारूप में सुरक्षित संग्रहित होगा। इसमें स्कोर कार्ड,डिग्री,मार्कशीट,ग्रेड सहित,डिप्लोमा,सर्टिफिकेट,स्थानांतरण प्रमाणपत्र जैसी तमाम शैक्षणिक जानकारी एक ही जगह एक क्लिक पर उपलब्ध होगा। इसके आलावा छात्र का ब्लड ग्रुप,उचाई,वजन जैसी अतिरिक्त आवश्यक जानकारी भी शामिल होगी। 

अपार आईडी बनाने के तरीके

 यह ID छात्र के स्कुल के द्वारा ही apaar. education.gov. in पर बनाया जायेगा। जिसमें अभिभावक का सहमति पत्र और विद्यार्थी का आधार कार्ड होना अनिवार्य होगा। अभी तक इसे स्वैछिक ही रखा गया है। अनिवार्य नहीं है। पर इसकी व्यापक उपयोगिता को केंद्र में रखकर प्रेरित और जागरूक जरूर किया जा रहा है। शिक्षा मंत्रालय अपार आईडी के माध्यम से सभी छात्रों के शिक्षा रिकार्ड को 100 फीसदी इंटीग्रेट करने के लिए 2026 -27 की समय सीमा प्रस्तावित की है। 

इसकी उपयोगिता 

यह छात्रों को कालेज में नामांकन से लेकर विभिन्न परीक्षाओं के लिए फॉर्म भरते समय  रोजगार सर्च से लेकर नियुक्ति तक की शैक्षणिक कागजात की जाँच की दीर्घकालिक प्रक्रिया को अल्पकालिक बनाएगा। जिससे समय श्रम की बचत तो होगी ही साथ ही प्रमाणिकता का आधार भी होगा। इससे फर्जीवाड़े की संभावनाओं को बहुत हद तक कम किया जा सकता है। इससे नियोक्ताओं का काम आसान और विश्वसनीय भी होगा। देश के किसी भी कोने में होने वाले शैक्षणिक वेरिफिकेशन में हर समय सभी डाक्यूमेंट्स को साथ लेकर चलने की आवश्यकता से मुक्ति मिलेगी। इसे खोने का भी डर नहीं होगा। यदि जाने अनजाने किसी भी आकस्मिक घटनाओं में यह खो जाता है या बर्बाद हो जाता है तो डिजिटल रिकार्ड होने से इसे दुवारा प्राप्त करना भी सरल हो जायेगा। 

आधार और अपार में अंतर् 

दोनों में ही 12 अंकों का एक विशिष्ट कोड होता है। 

आधार को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण जारी करता है। जो भारत के समस्त नागरिकों को भारत सरकार के द्वारा प्रदान की जाती है। इसका उपयोग पहचान और पत्ते के प्रमाण के रूप में किया जाता है। इसमें व्यक्ति का फोटो,फिंगर प्रिंट,आईरिस स्कैन का डीटेल्स होता है। जबकी अपार में एक छात्र की प्री प्राइमरी से लेकर हायर एजुकेशन तक की पूरी शैक्षणिक यात्रा की जानकारी होती है। यह एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिटस  (ABC )और डिजिलॉकर से जुड़ा हुआ है। जहाँ छात्र अपना आवश्यक दस्तावेजों को सुरक्षित रख सकता है। 

#Apaar #adhar #ID #digilocker #education #educationalpaper #acadmicbankofcredits #useful #student #school #collage #onenationonestudentID 


















टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

टाइम वुमन ऑफ द ईयर 2025

नव वर्ष 2025 सुस्वागतम सुस्वागतम सुस्वागतम !

राखी से रक्षा