बदलते वर्ष में उच्च शिक्षा का बदलता स्वरूप।


 बदलते वर्ष में उच्च शिक्षा का बदलता स्वरूप। 

अब यह बीते दिनों की बात हो गई है की आर्ट्स पढ़ने वाले सिर्फ आर्ट्स ही पढ़ेगें। जबकि साइंस से आर्ट्स में आने के लिए दरवाजे हमेशा खुले थे। पर अब ऐसा नहीं है। बारहवीं तक विद्यार्थी को साइंस,आर्ट्स,कॉमर्स में से किसी एक संकाय को ही चुनना होता है। किसी भी संकाय से 12 वीं उत्तीर्ण हुआ विद्यार्थी स्नातक (UG ),परास्नातक (PG )की पढ़ाई अपनी इच्छानुसार किसी भी विषय से कर सकते हैं। 

शर्त केवल इतना ही है की UG या PG स्तर पर उन विषयों या कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा या विश्वविद्यालय से जुडी प्रवेश परीक्षा की पात्रता हासिल करनी होगी। इतना ही नहीं UG या PG स्तर की पढ़ाई के लिए अब दो सत्रों में नामांकन का मसौदा भी UGC तैयार कर चुका है। पहला नामांकन सत्र जुलाई -अगस्त होगा वहीं दूसरा सत्र जनवरी -फरवरी होगा। 

इससे विद्यार्थी को प्रत्यक्ष लाभ होगा। जाने अनजाने किसी भी कारण से नामांकन से वंचित रहने वाले विद्यार्थी का पूरा वर्ष बर्वाद नहीं होगा। बल्कि पात्रता हासिल करने के बाद अगले ही सत्र में नामांकन लेने की छूट होगी। UGC के द्वारा यह लचीलापन NEP के सिफारिशों के तहत अपनाई जा रही है। इसे शीघ्रताशीघ्र लागू करने के लिए उच्च शिक्षण संस्थानों को निर्देशित किया जायेगा। 

#highereducation #college #student #admission #faculty #studyabroad #elearning #onlinelearning#UGC #UG #PG #university  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

टाइम वुमन ऑफ द ईयर 2025

नव वर्ष 2025 सुस्वागतम सुस्वागतम सुस्वागतम !

राखी से रक्षा