बोधिबृक्ष कॉरिडोर निर्माण सह चार दिवसीय (5 से 8 दिसंबर 2024 )यात्रा राजगीर से पटना तक।



बोधिबृक्ष कॉरिडोर निर्माण सह चार दिवसीय (5 से 8 दिसंबर 2024 )यात्रा राजगीर से पटना तक।  

यह यात्रा 5 दिसंबर 2024 से राजगीर से शुरू होकर 8 दिसंबर 2024 को पटना पहुंचकर पूर्णता को प्राप्त करेगी। इसमें बिहार,मध्य्प्रदेश,उत्तरप्रदेश सहित कई अन्य राज्यों के पर्यावरण प्रेमी देव वृक्ष पीपल और पीपल बीज के साथ शामिल होंगें। 

यात्रा के मुख्य आयोजक डॉ. धर्मेंद्र कुमार जी हैं। जिन्होंने यात्रा की रूप -रेखा तैयार की है। जिसमे कई स्वागत पड़ाव भी बनाये गए हैं। इन पड़ावों पर मनोरंजन के कई संसाधनों स्वागत गीत,कठपुतली नृत्य,पर्यावरण गीत,कविताएँ,संगोष्ठीऔर पौधा रोपण जैसे कार्यक्रम को शामिल किया गया है। 

  • इस यात्रा की विधिवत शुरुआत ब्रांड एंबेस्डर भैया अजीत के नेतृत्व में राजगीर के अजातशत्रु किला मैदान समीप स्थित गढ़ महादेव मंदिर से किया जायेगा। जो राजगीर से बिहार शरीफ तक कई पड़ावों से होकरस्वागत कार्यक्रमों के साथ -साथ  गुजरती हुई क्रमशः आगे बढ़ती जाएगी। 
  • दूसरा पड़ाव /स्वागत स्थल हसनपुरा होगा। 
  • तीसरा पड़ाव /स्वागत स्थल रेसिडेंशियल महावीर पब्लिक स्कूल सिलाव होगा। 
  • चौथा पड़ाव /स्वागत स्थल सृजन कार्यालय सिलाव होगा। 
  • पांचवां पड़ाव /स्वागत स्थल नालंदा मोहनपुर स्थित संत जेवियर स्कूल की प्रांगण होगा। 
  • छठा पड़ाव /स्वागत स्थल दीपनगर बाईपास के लक्ष्मी मैरिज हॉल होगा 
  • सातवाँ पड़ाव /स्वागत स्थल मोस्ट डिवाइन पब्लिक स्कूल राणा बिगहा होगा। 
  • आठवाँ  पड़ाव /स्वागत स्थल सिपाह मोड़ 17 नंबर बिहार शरीफ होगा। 

यहाँ से पटना के लिए प्रस्थान करके 8 दिसंबर को पटना पहुंचकर यात्रा का समापन होगा। 

#rajgir #patna #nature #trip #bodhibriksh #corridor #pryavrn #paudharopan #plant #health #believe #intertenment  






 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

टाइम वुमन ऑफ द ईयर 2025

नव वर्ष 2025 सुस्वागतम सुस्वागतम सुस्वागतम !

राखी से रक्षा