बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 पटना में 19 व् 20 दिसंबर को।
बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 पटना में 19 व् 20 दिसंबर को।
इस वार का बिहार विजनेस कनेक्ट बिहार के लिए टर्निग प्वाइंट साबित होने वाला है। इसमें लगभग 80 से अधिक कंपनियों के CEO का राउंड टेवल कार्यक्रम होगा। इसमें बड़ी संख्या में उद्यमियों ने अपनी रूचि दिखाई है। अब तक 1200 उद्यमियों ने अपना निबंधन करा चूका है।
उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा और उद्योग विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी के संयुक्त तत्वाधान में इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के उदेश्य से पूर्व में ही कई औद्योगिक शहरों में इन्वेस्टर मीट के जरिए यह बताने की कोशिश की गई है की बिहार निवेश की दृष्टि से उनके लिए क्यों महत्वपूर्ण है।
हाल ही में बिहार को दो स्पेशल इकोनॉमी जोन (SEZ )पश्चिमी चम्पारण के कुमारबाग और बक्सर के नवानगर को मंजूरी मिली है। साथ ही पहला इंडस्ट्रियल कॉरिडोर अमृतसर -कोलकाता जो की बिहार में गया के डोभी क्षेत्र से होकर गुजरेगी का प्रक्रिया भी प्रारम्भ हो गया है।
इन सब पर इस बिजनेस कनेक्ट में बिस्तार से चर्चा होने की उम्मीद है। जो बिहार के विकास को गति प्रदान करेगी।
#bihar #business# udyog #udyogxpo #amritsr-kolkata #gya #SEZ #invester #wealth #onlinebusiness #financilfreedom #businesstips #ecommerce #travel #motivationalquotes

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें