बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 का 1. 80 लाख करोड़ रूपये के MOU के साथ सफलता पूर्वक हुआ समापन।
बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 का 1. 80 लाख करोड़ रूपये के MOU के साथ सफलता पूर्वक हुआ समापन ।
बिहार के प्रति उद्योगपतियों का रुझान का प्रत्यक्ष प्रमाण बनकर उभरा है अब तक का सबसे बड़ा निवेश प्रस्ताव(1.80लाख करोड़ रूपये ) पर हुए हस्ताक्षर। मेमोरेंडम ऑफ़ अंडरस्टैंडिग (MOU )
किसने किस क्षेत्र में कितना दिया निवेश का प्रस्ताव।
- अदाणी समूह - कुल निवेश का लगभग 50 %हिस्सेदारी के साथ रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में 17 कंपनियों ने 90,734करोड़ रूपये का MOU किया। जिसमे लगभग 27000 करोड़ नए निवेश होगें।
- जेनरल मैन्युफैक्चरिंग -इस सेक्टर में 57 कंपनियों ने 55,888 करोड़ का MOU किया है ।
- खाद्य प्रसंस्करण - इस क्षेत्र में 70 कंपनियों ने 13663 करोड़ का MOU किया है।
- अर्बन इंफ्रा -इस क्षेत्र में 142 कंपनियों ने 5566 करोड़ का MOU किया है ।
- स्वास्थ्य सेक्टर -इस क्षेत्र में 35 कंपनियों ने 3360 करोड़ का MOU किया। जिसमे मेडिकल कॉलेज, शंकर नेत्रालय व् अन्य स्वास्थ्य संस्थानों का प्रस्ताव है।
- पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी -इस क्षेत्र में 13 कंपनियों ने 2988 करोड़ का MOU किया है।
- रियल एस्टेट -इस क्षेत्र में 5 कंपनियों ने 2976 करोड़ का MOU किया है।
- लॉजिस्टिक सेक्टर -इस क्षेत्र में 12 कंपनियों ने 2159 करोड़ का MOU किया है।
- आईटी -इस क्षेत्र में 43 कंपनियों ने 1606 करोड़ का MOU किया है।
- टेक्सटाइल और लेदर -इस क्षेत्र में 24 कंपनियों ने 1295 करोड़ का MOU किया है।
- प्लास्टिक और रबड़ - इस क्षेत्र में 5 कंपनियों ने 665 करोड़ का MOU किया है।
#bihar #industry #industrialist #investment #renewableenergy #manufacturining #foodprocessing #healthsector #IT #textile #realestate

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें