समेकित कृषि प्रणाली का नया मॉडल -मल्टीपल यूनिट।
समेकित कृषि प्रणाली का नया मॉडल -मल्टीपल यूनिट।
बढ़ती आबादी और घटते भू -खण्ड का बेहतर विकल्प ढूंढ निकला है हमारे बिहार कृषि विश्विद्यालय (BAU ) सबौर के वैज्ञानिको ने। लगभग डेढ़ एकड़ जमीन में 1200 मानव संसाधन का प्रयोग करके 6 से 7 लाख तक की वार्षिक आमदनी हो जाती है।
यह मल्टीपल मॉडल मिट्टी के स्वास्थ्य और उत्पादकता को ध्यान में रखते हुए कम जगह,कम समय और कम लागत में खेती के विभिन्न आयामों को जोड़ते हुए जीवकोपार्जन व् रोजगार का बेहतर विकल्प बन रहा है। समेकित खेती के इस विशिष्ट प्रणाली में एक ही भू -खंड पर फसल उत्पादन, मवेशी पालन,फल -सब्जी उत्पादन, मछली पालन, वानिकी जैसे विभिन्न उद्यमों को एक साथ समायोजन करके बेहतर उत्पादकता के साथ ही पर्यावरण सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा गया है।
वर्तमान में बिहार झारखंड समेत देश के कई राज्यों में इस मॉडल को अपनाकर किसान छोटे खेतों से बड़ी कमाई कर रहे है। इसे और विस्तार देने की जरूरत है। वरिष्ठ विज्ञानी डॉ. श्वेता शाम्भवी ने बताया की इस समेकित कृषि मॉडल को देश का सर्वश्रेठ मॉडल का खिताब मिल चुका है।
#agriculture #farmers #farm #farming #garden #nature #agro #organic #harvest #horticulture #agricultureworldwide #sustainability #landtecnnik #greenhouse #agritech #cattle #plants #tractor#state #country#global #agrijobs #multiple

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें