भारतीय मेडिकल टूरिज्म भरोसे का भविष्य।
भारतीय मेडिकल टूरिज्म भरोसे का भविष्य।
यूजीसी नेट में आयुर्वेद बायोलॉजी को एक विषय के रूप में शामिल करना। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO )के द्वारा आयुर्वेद की महत्ता को स्वीकार करना यह दर्शाता है की भारत अब आधुनिक चिकित्सा पद्धति के रेस में पुरे प्रमाणिकता के साथ तुलनात्मक रूप से कम लागत में बेहतर इलाज के विकल्प स्वरूप आयुर्वेद को साथ लेकर चल पड़ा है।
यही सही समय है की भारतीय पारम्परिक चिकित्सा पद्धतियां -जिसमे आयुर्वेद के साथ -साथ प्रकृतिक चिकित्सा ,आहार विज्ञान और योगा को भी उचित स्थान प्रदान किया जाय। विशेषकर तब जब विदेशियों में भारतीय परम्परागत चिकित्सा के प्रति विश्वास के साथ रुझान बढ़ा है। इसके कई उदाहरण है।
ब्रिटेन के किंग चार्ल्स अपनी पत्नी कैमिला के साथ बेहतर स्वास्थ्य लाभ के लिए बेंगलुरु के आरोग्यशाला में इलाज करवाने आये। केन्या के पूर्व प्रधानमंत्री रैला ओडींगा की पुत्री की आखों की रौशनी वापस आने की चमत्कारी इलाज केरल के एर्नाकुलम स्थित श्री धरीयम आयुर्वेदिक नेत्र अस्पताल में किया गया। किसी विशिष्ट व्यक्ति के आचरण,विश्वास और व्यवहार का अनुसरण आम लोग सहजता से करने लगते है। आकड़े बताते हैं की 2022 में लगभग 14 लाख विदेशी पारम्परिक इलाज के लिए भारत आये हैं। इनमे दक्षिण एशियाई देशों के आलावा अफ्रीका,मध्य एशिया और खाड़ी देशों से लेकर पश्चमी देशों के हर साल लाखों रोगी भारत आ रहे हैं। विशेषकर पतंजली और उससे जुड़ी शाखाओं के इलाज पद्धित अपनी गुणवत्ता और विश्वसनीयता से आकर्षित कर रहा है।
भारत के पास योग्य चिकित्सा पेशेवर और अत्याधुनिक उपकरण भी है जो तुलनात्म रूप से गुणवत्ता पूर्ण व् सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करती है। सामान्य चिकित्सा के आलावा सौंदर्य चिकित्सा (स्कीन केयर,हेयर केयर,हेयर ट्रांसप्लांट ,वर्न इंज्युरी )के प्रति भी लोगों के रुझान बढ़े है।
अब जरूरत है भारत को अपनी परम्परागत चिकित्सा पद्धति को विश्व पटल पर स्थापित करने का इसके लिए ई -परामर्श ,टेली मेडिसिन,मेडिकल टूरिज्म,डिजिटल स्वास्थ्य सेवाएं का प्रचार प्रसार करना। स्पष्ट नीति बनाना जिसमें उचित नियम -विनियमन और प्रोत्साहन शामिल हो। इससे युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार भी मिलेगा।
#medicaltourism #healthtourism #charaka #sushrutha #panchakarma #kayachikitsa #rasayana #vat #pit #kaf #healthcare #wellnesscentery #ayurveda #medicine #beauty #plasticsurgery #cosmeticsurgeon #recoveryhouse

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें