सागरमंथन -द ग्रेट ओसियन डायलॉग शिखर सम्मेलन नई दिल्ली।
सागरमंथन -द ग्रेट ओसियन डायलॉग शिखर सम्मेलन नई दिल्ली।
यह दो दिवसीय (18 -19 /11 /2024 )शिखर सम्मेलन दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा शिखर सम्मेलन है। इसमें 61 देशों के वैश्विक नीति निर्माताओं, समुद्री विशेषज्ञों,उद्योग जगत के दिग्गजों ने समुद्री क्षेत्र में सर्वोत्तम ज्ञान का आदान -प्रदान के उदेश्य से सामूहिक मंच को साझा किया है।
वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का विजन 2047 तक भारत को विकसित बनाने के लक्ष्यों में से एक इण्डिया मैरिटाइम विजन 2047 का रोडमैप को केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने भारत के तरफ से अपना पक्ष रखते हुए जहाज निर्माण करने की योजना का प्रस्तुतिकरण दिया। जिसमे अमोनिया,हाइड्रोजन और बिजली जैसे स्वच्छ ईंधन से चलने वाले जहाज निर्माण की योजना का विस्तृत विवरण वैश्विक पटल पर रखा। उससे होने वाले लाभ को भी रेखांकित करते हुए ये भी कहा की यह पर्यावरण संतुलन के साथ ही भारत में बंदरगाह क्षमता, शिपिंग,जहाज निर्माण, अंतर्देशीय जलमार्ग के क्षेत्र में क्रन्तिकारी कदम होगा।
इस सम्मेलन में 80 लाख करोड़ निवेश का ऐलान भी हुआ है। जो भारत को ब्लू इकोनॉमी की दिशा में भी तेजी से आगे बढ़ाएगा। भारत विजन 2047 तक प्रतिवर्ष दस हजार मिलियन मीट्रिक टन की बंदरगाह प्रबंधन क्षमता विकसित करने का लक्ष्य रखा है।
#Sagarmanthansummit # #southasian #researchfoundation #sustainable #enhancing #connectivity #globalpolicymakers #maritimeexperts #industryleaders #Delhi #Blueeconomy #international #global

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें