अग्निरोधी स्वदेशी कवच।




अग्निरोधी स्वदेशी कवच। 

उत्तर भारत वस्त्र अनुसंधान संघ (निटरा )/Northern India Textile Research Association(NITRA ) के निदेशक एवं विज्ञानी डॉ. एम एस परमार ने सहायक विज्ञानी श्वेता सक्सेना और निधि सिसोदिया के साथ मिलकर लगभग डेढ़ वर्षों के अथक परिश्रम से किये गए शोध  के आधार पर अरविन्द ह्यूमन प्रोटेक्शन कम्पनी के साथ मिलकर "कवच "नामक अग्निरोधी सूट तैयार किया है। 

इसका  निर्माण जूट ,कॉटन,एल्युमिनियम और काँच के समिश्रण का प्रयोग करके स्पेशल फ्लेम रेसिस्टेंस केमिकल से किया गया है। इसमें प्रयोग की गई एल्युमिनियम की शीट आग की ऊष्मा की दिशा को परिवर्तित करने में मदद करता है। पर्यावरण हितैषी के साथ यह पहनने में भी आरामदायक और टिकाऊ है। इसकी उच्च गुणवत्ता का अनुमान इससे लगाया जा सकता है की वर्तमान में जो अग्निशमन विभाग के पास शूट होते है वह केवल 30 से 70 डिग्री तापमान तक की आग से बचाव करता है। जबकी कवच नामक स्वदेशी अग्निरोधी सूट 449 डिग्री तापमान तक की आग से सुरक्षित रखता है। डॉ. अरिंदम वसु के अनुसार इसका ट्रायल लुधियाना के स्टील फैक्ट्री में हो चुका  है।

वर्तमान में आयातित महंगे फाइवर से तैयार अग्निरोधी सूट काफी मंहगे होते हैं। एक सूत की कीमत लगभग 15 लाख तक की होती है। जिससे सैन्य संस्थाओं और कुछ उद्योगपतियों के कर्मचारी को ही उपलब्ध हो पता है। जबकि अपना स्वदेशी "कवच " की कीमत दो से ढाई लाख तक की होने से इसकी पहुंच अग्निशमन कर्मी,भारी उद्योग और जोखिम भरे स्थानों पर कार्य करने वाले कर्मचारी तक की होगी। जैसे -जैसे इसका उत्पादन बढ़ता जायेगा कीमतों में कुछ और कमी आएगी। इसका प्रयोग विस्तार भी बढ़ेगा। कार्य क्षमता में कम जोखिम के साथ उत्पादन में भी वृद्धि होगा। जिसका प्रत्यक्ष और परोक्ष प्रभाव भारतीय अर्थ व्यवस्था पर निश्चित रूप से पड़ेगा। 

#Txtile  #Fireproof   #art  #artist #designer  #fabricdessign  #cotton  #jute  #aluminum  #lead  #svdeshi  #kavch  #makeinindia  #vocalforlocal  #fibre  



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

टाइम वुमन ऑफ द ईयर 2025

नव वर्ष 2025 सुस्वागतम सुस्वागतम सुस्वागतम !

राखी से रक्षा