बुकर पुरस्कार 2024
बुकर पुरस्कार 2024
ब्रिटेन की सामंता हार्वे की अंतरिक्ष पर आधारित उपन्यास "ऑर्बिटल "को 2024 का बुकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
इन्होंने इस उपन्यास को कोविड -19 महामारी के दौरान लिखना प्रारम्भ किया था। जिसमे अंतराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर रहे छह अंतरिक्ष यात्रियों के एक दिन पर आधारित अनुभव को उकेरा है। जो अंतरिक्ष से धरती की भव्यता का अवलोकन कराता है। जिसमे विशेषकर सूर्योदय व् सूर्यास्त को 16 वार देखने के अनुभव को खूवसूरती से वर्णन किया है।
#Bookeraward #space #astronauts #orbital #novel #sunrises #sunsets
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें