ऑस्ट्रेलिया ने उठाया साहसिक कदम ;16 से कम उम्र वाले नाबालिगों पर इंटरनेट मिडिया उपयोग पर प्रतिबंध।
ऑस्ट्रेलिया ने उठाया साहसिक कदम ;16 से कम उम्र वाले नाबालिगों पर इंटरनेट मिडिया उपयोग पर प्रतिबंध।
आस्ट्रेलिया विश्व का पहला देश बन गया है जो नाबालिगों पर इंटरनेट मिडिया उपयोग पर प्रतिबंध लगाया है। यह लम्बे समय से वैश्विक पटल पर चर्चा का विषय रहा है। इस कदम को पूर्ण प्रभावी बनाने के लिए सख्ती के साथ लचीलापन भी अपनाया गया है। इस प्रतिबंध को लागू करने के लिए एक्स,टिक टॉक ,फेसबुक,स्नैपचैट,इंस्टाग्राम आदि को एक वर्ष का समय दिया गया है।लागु करने के तरीकों का परीक्षण जनवरी में शुरू होगा।
ऐसी संभावना जताई गई है की इन पर अमल न करने वाली कंपनियों पर 32 मिलियन डॉलर (2,70,32,38,400रूपये )तक जुर्माना लगाया जा सकता है। अधिकतर तकनीकी दिग्गज कंपनियां अमेरिका के ही हैं। तो ऐसे में आस्ट्रेलिया अमेरिका के संबंधों पर पड़ने वाला प्रभाव के वारे में आने वाला समय ही बता पयेगा।
बच्चों पर सोशल मिडिया बैन होने से साइबर ठगी में कमी के साथ -साथ बच्चे के मानसिक तनाव में भी कमी आएगी। वे अपने फिजिकल फिटनेस के लिए इंडोर और आउटडोर खेलों के तरफ ध्यान दे पायेगें। इससे बाजार व्यवस्था भी प्रभावित होगी जिसका परिणाम समीक्षोपरांत ही स्पष्ट हो पयेगा।
#youth #internet #media #australiangovernment #turningpoint #mentalhealth #X #tiktok #facebook #instagram

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें