प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्किम का शुभारम्भ।
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्किम का शुभारम्भ।
आर्थिक रूप से कमजोर युवक- युवतियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है।
कौन- कौन हैं इसके पात्र,क्या है इसकी विशेषता और कैसे करें आवेदन।
पात्रता :-
- वैसे अभ्यर्थी जिनके पारिवारिक वार्षिक आय आठ लाख रूपये से कम होगी।
- आर्थिक मापदण्ड के साथ केंद्र सरकार की आरक्षण नीति लागू रहेगी।
- आयु -21 से 24 वर्ष तक।
- दसवीं-बारहवींपास,आईटीआईप्रमाणपत्रधारक,पोलेटेक्निकसेडिप्लोमाधारीया बीए,बीएससी,बीकॉम,बीसीए,बीबीए,बी फार्मा डिग्री धारक।
- आईआईटी,आइआइम,नेशनललायूनिवर्सिटी,आईआईएसईआर,ट्रिपलआईआईटी ,सीए,सीएस,वीडीएस,एमबीबीएसकी डिग्री रखने वाले।
- पहले से किसी सरकारी इंटर्नशिप में हिस्सा लेने वाले छात्र।
- माता -पिता में से कोई भी सरकारी स्थायी या नियमित कर्मचारी हो।
- प्रशिक्षण या कौशल विकास की अवधि बारह महीने की होगी।
- प्रशिक्षण अवधि में प्रतिमाह 5000 रूपये मिलेगें। जिसमे 4500 केंद्र सरकार देगी। 500 कम्पनी अपने सामाजिक दायित्व फंड से देगी। इसके आलावा कम्पनी मामले के मंत्रालय की ओर से 6000 रूपये एकमुश्त दिए जायेगें। कुल मिलाकर एक वर्ष में 66000 रूपये मिलेंगे।
- शीर्ष कंपनियां उम्मीदवारों को बीमा कवर भी उपलब्ध कराएगी।
- कोशिश यह की जाएगी की उम्मीदवारों का प्रशिक्षण कार्यक्रम अपने जिले या आस -पास के जिले में ही हो।
- टॉप 500 कम्पनियो में अगले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को कुशल बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
- अब तक 111 कंपनियां अपने यहाँ इंटर्नशिप के लिए तैयार हो गई है।
पोर्टल :-https : // pminternship .mca . gov .in
- यह पोर्टल 3 अक्टूबर से कंपनियों के लिए खोल दिए गए हैं। जिस पर 10 अक्टूबर तक कंपनियां प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए अपनी पेशकश करेगी।
- 12 से 25 अक्टूबर तक इच्छुक योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगें।
- 25 अक्टूबर को पात्र उम्मीदवारों की सूचि जारी होगी। जिसे कंपनियों के पास भेजा जायेगा।
- 27 अक्टूबर से 7 नवंबर तक कंपनियां योग्य उम्मीदवरों का चयन करके सूचित करेगी।
- 8 से 15 नवंबर तक उम्मीदवार कंपनियों की पेशकश स्वीकार करेगी। एक उम्मीदवार को अधिकतम 3 मौके दिए जायेगें।
- 2 दिसंबर से इंटर्नशिप शुरू हो जाएगी।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें