रसायनशास्त्र 2024 का नोबेल पुरस्कार।
रसायनशास्त्र 2024 का नोबेल पुरस्कार।
रायल स्वीडिश एकेडमी ऑफ़ साइंसेज की ओर से 2024 का रसायनशास्त्र का नोबेल पुरस्कार सम्मिलित रूप से तीन वैज्ञानिको को प्रोटीन की संरचना को डिकोड करने तथा नए प्रोटीन बनाने के लिए यह पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।जिसमे अमेरिकी विज्ञानी डेविड बेकर को पुरस्कार का आधा हिस्सा "कम्प्यूटेशन प्रोटीन डिजाइन "के लिए दिया जायेगा। वहीं आधे हिस्से में अमेरिकी विज्ञानी जान जंपर और ब्रिटेन के विज्ञानी डेमिस हसाबिस को "प्रोटीन संरचना भविष्यवाणी "के लिए सम्मिलित रूप से दिया जायेगा। जिसमे आधे राशि को दोनों में समान रूप से वितरित किये जायेगें।
#Nobelprize #Science #Chemistry #Nonelprizewinner #scientists #Protein #Structure #Computationalproteindesign #Davidbaker #Demishassabis #Johnjumper #regarded
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें