आईपीओ प्रक्रिया सरलीकरण की ओर।
आईपीओ प्रक्रिया सरलीकरण की ओर।
मार्केट रेगुलेटर सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच 2 /8 /2024 को मुंबई में फिक्की कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए IPO प्रक्रिया के सरलीकरण पर चल रहे कामों से संबंधित लोगों को अवगत करा रहीं थी। भारत वैश्विक स्तर पर आईपीओ की कुल संख्या में शीर्ष पर है। ऐसे में इसकी जटिलताओं में सुधार अपेक्षित है।
संभावित सुधारों की मुख्य बिंदु :
ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रास्पेक्टस जैसे जटिल प्रक्रिया को हटाकर एक टेम्पलेट प्रस्तुत की जाएगी। जिसमे आईपीओ दस्तावेज तैयार करने के लिए रिक्त स्थान भरने की सुविधा के साथ ही नहीं समझ आने वाले पहलू को समझाने के लिए एक अलग कॉलम होगा।
दस्तावेज सटीक और अर्थपूर्ण होगा इसमें किसी भी बदलाव को अलग से समझाया जायेगा।
सेबी सूचीबद्ध कंपनियों के लिए धन जुटाने के उदेश्य से राइट्स इश्यू और तरजीही आवंटन के मंजूरी अवधि को 42 दिन से घटाकर 23 दिन किया जायेगा। जो की दो ही पन्नो के दस्तावेज में होंगें जिसमे निवेशकों के लिए सभी विवरण ठीक से प्रकाशित होगें।
आईपीओ दस्तावेज की शीघ्रता से जाँच के लिए AI उपकरण को भी विकसित किया जा रहा है।
सेबी के अन्य पूर्णकालिक सदस्य अनंत नारायण जी और कमलेश वार्ष्णेय इसी सप्ताह में जारी सात सूत्रीय प्रस्तावों की आलोचना का जवाब देते हुए कहा की वायदा एवं विकल्प ट्रेड पर सख्ती करने का उदेश्य एक्सपायरी डेट की होड़ पर अंकुश लगाकर इसके जोखिमों को कम करना है न की इस पर प्रतिबंध लगाना।
शेयरों के मांग और आपूर्ति के सामंजस्य पर उद्योगपतियों से सुझाव के साथ कदम उठाने की भी मांग की है।
सेबी स्टार्टप को सूचीबद्ध करने की व्यवस्था को आसान बनाने की दिशा में भी काम कर रहा है।
इन सारी बिंदुओं पर अंतिम प्रारूप तैयार करने के पहले अगले सप्ताह एक परामर्श पत्र जारी करके लोगों का विचार जानने का प्रयास किया जायेगा।
#IPO #simplification #documentation #AI #rightissue #advicepaper
@r

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें