आर्मी मेडिकल सर्विस की पहली महिला डीजी।
आर्मी मेडिकल सर्विस की पहली महिला डीजी।
एक अगस्त 2024 दिन गुरुवार आत्मविश्वास से भरे भारत को गौरवान्वित करने वाला वो क्षण जब लेफ्टिनेंट जनरल साधना सक्सेना नायर ने सेना की मेडिकल कोर की पहली महिला डीजी का पदभार संभाला।
उनकी उपलब्धियां --
रक्षा मंत्रालय के अनुसार साधना नायर पुणे स्थित सशस्त्र बल चिकित्सा महाविद्यालय से बेहतर शैक्षिक रिकॉर्ड के साथ स्नातक करने के बाद दिसंबर 1985 में सेना चिकत्सा कोर में नियुक्त हुईं।
पारिवारिक चिकित्सा में स्नातकोत्तर की डिग्री और मातृत्व शिशु स्वास्थ्य तथा स्वास्थ्य देख भाल प्रबंधन में डिप्लोमा भी प्राप्त किया।
दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में चिकित्सा सूचना विज्ञान में दो साल का प्रशिक्षण कार्यक्रम भी पूरा किया।
लेफ्टिनेंट जनरल नायर भारतीय वायु सेना की पश्चिमी वायु कमान और प्रशिक्षण कमान की पहली महिला प्रधान चिकित्सा अधिकारी भी हैं।
एयर आफिसर कमांडिग -इन -चीफ और विशिष्ट सेवा पदक से भी सम्मनित हो चुकी हैं।
और अब एयर मार्शल के पद से पदोन्नत होकर आर्मी मेडिकल सर्विस के महानिदेशक का पदभार संभालने वाली पहली महिला हैं।
#firstaarmimhilaDG #sadhnasksenanayr #medical #vishitsevapdk

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें