जवानों के लिए देशी सुरक्षा कवच "बैलिस्टिक प्रोटेक्शन ड्रेस "अब मेक इन इण्डिया का चमकता और उभरता सितारा।
जवानों के लिए देशी सुरक्षा कवच "बैलिस्टिक प्रोटेक्शन ड्रेस "अब मेक इन इण्डिया का चमकता और उभरता सितारा।
मेक इन इण्डिया के बढ़ती लोकप्रियता एक और कदम आगे।
वर्ष 2023 में भारत सरकार से करार के बाद अलीगढ़ का एलन एन्ड एलवन डिफेन्स एन्ड एरियोस्पेस कम्पनी ने इस बुलेट रेसिस्टेंट जैकेट "बैलिस्टिक प्रोटेक्शन ड्रेस "का निर्माण की प्रारम्भिक परीक्षण पर खरी उतरते हुए लगभग 100 पीस पर काम करके अपने लक्ष्य की पूर्णता तक पहुंच रही है।
- इसमें विदेशी जैकेट की तुलना में कई सारी अधिक खूबियों से भरपूर है।
- जहाँ विदेशी जैकेट कैबलियर सामग्री से तैयार होती है वहीं भारतीय जैकेट एडवांस मैटीरियल से तैयार ही रही है।
- यह जैकेट विदेशी की तुलना में जो लगभग 35 किलोग्राम की आधे वजन 15 से 18 किलोग्राम की ही है।
- विदेश से आयातित जैकेट का मूल्य एक से सवा लाख रूपये पड़ती है. इसकी तुलना में भारतीय जैकेट 20 से 25 %तक सस्ती है।
- यह अधिक सुरक्षित भी है। इसमें परम्परागत छाती,गला, गर्दन, पेट,और सामने से सुरक्षित करने के साथ साथ दोनों साइड से भी सुरक्षा का प्रविधान किया गया है।
- शुरूआती चरण में यह सात परतें वाली बनाई गई है। जिसे भविष्य में मल्टीपल लेयर वाली बनाने की भी योजना है।
- यह 9 एम एम कारतूस से लेकर एके -47 तक के कारतूस को निष्क्रिय करने में सक्षम है।
#makeinindia #ballesticprotectiondress #armour #safety net #bulletproof #jacket #indianarmy #indianforces

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें