मेटा एआइ का भाषा विस्तार।
मेटा एआइ का भाषा विस्तार।
मेटा कम्पनी प्रमुख मार्क जुकरबर्ग ने हर्ष के साथ बुधवार (24 /07 /2024 ) को अपने यूजर्स को विस्तार देने के उदेश्य से अब सात नई भाषाओँ में मेटा एआई की उपलब्धता की घोषणा की। हिंदी, हिंदी रोमनीकृत लिपि, फ्रेंच,जर्मन, इतालवी, पुर्तगीज और स्पेनिश भाषा में यूजर्स अपने वाट्सएप,इंस्टाग्राम और फेसबुक प्रयोग कर सकते हैं।इसकी उपलब्धता लैटिन अमेरिका के सात नए देशों (आर्जेंटीना,चिली,कोलंबिया, इक्वाडोर,मैक्सिको,पेरू,कैमरून )के साथ ही 22 देशों तक हो गई है।
इसके आलावा मेटा ने लामा 3.1 एआइ मॉडल का भी अनावरण किया है। यह सबसे बड़ा और सक्षम ओपन सोर्स एआइ मॉडल है। जो जटिल गणित के सवालों और कोडिंग को समझने में आसान बनाता है।
अगले महीने एक एडिट विद एआइ बटन लांच करने की भी तैयारी है। जिसका उपयोग तस्वीरों को और बेहतर बनाने के लिए किया जा सकेगा।
#METAAI #sevenlanguage #lama3.1 #aditwithai #users #whatsapp #instagram #facebook

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें