सम्पूर्णता यात्रा
सम्पूर्णता यात्रा
आकांक्षी जिला कार्यक्रम जिसकी शुरुआत 2017 में हुई थी। इसमें गति लाने के उदेश्य से 4 जुलाई से 30 सितम्बर 2024 तक अनवरत चलने वाले सम्पूर्णता यात्रा कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वीडियो संदेश के साथ हुआ। यह अभियान देश भर के 112 जिलों और 500 प्रखंडों में एक साथ चलाई जा रही है। इसमें नीति आयोग के मुख्यतः 6 सूचकांकों( शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, सामाजिक विकास, वित्तीय समावेशन तथा आधारभूत संरचना ) के विकास का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने की पूरी कोशिश की जा रही है। इसमें समाज के सभी वर्गों की सक्रिय सहभागिता की जरूरत पर बल दिया गया है। इसमें अधिकारी से लेकर सेविका तक के प्रत्येक स्तर के कर्मचारी की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। जिसकी शुरुआत 4 जुलाई को ही बड़ी ही गर्मजोशी के साथ हो चुकी है।
जन जागरूकता लाने के उदेश्य से आशा कार्यकर्ता ,आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदियां, बालविकास अधिकारी , सिविल सर्जन, शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी ,अन्य शैक्षणिक संस्थान के द्वारा सामूहिक प्रयास किये जा रहे हैं। जिसके अंतर्गत स्लोगन, रंगोली, पुरस्कार प्रतियोगिता जैसे कार्क्रम चलाये जा रहे हैं। इसमें हम सब की सहभागिता अपेक्षणीय है।
:-------------:

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें