अब टैक्सी कैब अपने नालंदा में भी

 


अब बिहार की राजधानी पटना से बाहर जिलों में भी टैक्सी कैब की सुलभ उपलब्धता। हमारी उत्साह और  उत्सुकता  को उड़ान दे रहा है। दैनिक जीवन की जरूरतों केआलावा विशेष परिस्थितियों (बीमारी, परीक्षा , पर्यटक स्थलों का भ्रमण ,पार्टी समारोह  ) में इन छोटे जिलों और शहरों के लोग अब तक यातायात की इन सरल सुबिधाओं  से बंचित था। परिवहन सचिव संजय कुमारअग्रवाल  की इस घोषणा से आम जन काफी उत्साहित है।  इससे जहाँ एक ओर  यातायात में सहूलियत होगी वहीं रोजगार सृजन में भी वृद्धि होगी।  

प्रथम चरण में 13 जिलों में ही ओला, उबरऔर रैपिड जैसी टैक्सी और बाइक सेवा प्रदाता कम्पनियो की  सुबिधाएँ उपलब्ध होगी। वो जिलें हैं नालंदा, दरभंगा, भागलपुर, पूर्णिया, गया, मुजफ्फरपुर,  वैशाली, शरण, मुंगेर, बेगुसराय, रोहतास, कटिहार और किशनगंज। इससे एक शहर से दूसरे शहर ही नहीं बल्कि पक्की सड़कों से युक्त गावों को भी जिला मुख्यालयों से जुड़ने में सहूलियत होगी। इस सुविधा के शुरू हो जाने पर उपयोगकर्ता कहीं भी किसी भी समय अपने मोबाइल से किराये पर टैक्सी की सुविधा ले सकेंगें।  

;-------------------------- :

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

टाइम वुमन ऑफ द ईयर 2025

नव वर्ष 2025 सुस्वागतम सुस्वागतम सुस्वागतम !

राखी से रक्षा