टेक्सटाइल इन्वेस्टर मीट 18 -19 जुलाई 2024 पटना ताज सिटी सेंटर

 


बिहार बिजनेस कनेक्ट -टेक्स्टाइल इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन 18 -19 जुलाई 2024 को पटना के ताज सिटी सेंटर में होने जा रहा है। पटना के ताज ग्रुप होटल में आयोजित होने वाला यह पहला आयोजन होगा। इसमें देश भर के लगभग 50 से अधिक गारमेंट्स बनाने वाली प्रतिष्ठित कंपनियां भाग ले रही है। 

 इसमें भारत सरकार के कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और राज्य के उद्योग मंत्री और अधिकारीयों के साथ उपस्थित रहेगें।

#textile #investersmeet2024 #patnatajcitycenter  


:-----------------------: 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

टाइम वुमन ऑफ द ईयर 2025

नव वर्ष 2025 सुस्वागतम सुस्वागतम सुस्वागतम !

राखी से रक्षा