लोकतंत्र का महापर्व : वोट की चोट से ऊर्जा का संचार तक
अमृतकाल की पहली और आजाद भारत की 18 वीं लोकसभा चुनाव जून का महीना तपती, उबलती गर्मी के बीच चुनावी नतीजों की सरगर्मी। पिछले करीब दो महीनों से चुनाव की तैयारियों से लेकर परिणामों तक की थकान और उत्साह की मिश्रित मनोभावों से गुजरकर नतीजों पर विराम पाने वाले प्रक्रिया की अगला कदम विकास की ओर। लगातार तीसरी वार माननीय, यशस्वी और दूरदर्शी प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी के नेतृत्व में गठबंधन के NDA की सरकार बनने के प्रथम पड़ाव शपथ ग्रहण समारोह 9 जून 2024 शाम के 7:15 बजे निर्धारित की गई है। सबका साथ सबका विकास की नारे से हकीकत का रु व् रु कराता इस मिश्रित सरकार के सामने सुनहरा अवसर मिला है। कदमताल मिलाकर चलने का और साथ ही एक कुशल नेतृत्व में गठबंधन की सरकार को कुशलता पूर्वक संचालन के साथ विश्व पटल पर एक मिसाल कायम करने की जो आनेवाली नई पीढ़ी के लिए मार्गदर्शक और प्रेरणा स्रोत बनेगा।
:---------------:

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें