वैश्विक पटल पर साम्प्रदायिक सौहार्द का अद्भूत दृश्य
14/02/2024 का वो अविस्मरणीय पल जब यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) के अबूधाबी में प्रथम विशाल हिन्दू मन्दिर का उद्घाटन भारतीये प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किया जा रहा था। सच मे मानवता का सांझी विरासत जिवंत हो उठा।
Bochasanwasi akshar purushottam swaminarayan sanstha(BAPS) बोचासनवासी अक्षर पुरूषोत्तम स्वामीनारायण संस्था के द्वारा स्वामी नारायण जी को जब साम्प्रदायिक सौहार्द का प्रतीक यह उपासना स्थल समर्पित किया जा रहा था। पूरा विश्व दोनों देशों के आपसी तालमेल को आश्चर्य भरी निगाहों से निहार रहा था।
इस पवित्र दर्शनीय स्थल को करीब से देखने की तमन्ना रखने वाले आम जनों के लिए 1 मार्च 2024 से खोल दिए गए हैं।
:---------------------:

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें