जिज्ञासा उत्सुकता और समाधान /नये स्नातक कोर्स 2023 -24


 


अब तक हम सब  स्नातक स्तर तक आनर्स, सब्सिडियरी, भाषा तथा सामान्य ज्ञान जैसी विषयों से ही परिचित हैं। आज हम चार वर्षीय स्नातक कोर्स की चर्चा करने जा रहे हैं।इनमे विषयों को  कोर्स के रूप मे छह वर्गों मे वर्गीकृत किया गया है।  

  1. मेजर कोर्स /Major course
  2. माइनर कोर्स /Minor course
  3. वैल्यू एडेड कोर्स /value added course
  4. मल्टीडिसप्लनेरी कोर्स /Multidisciplinary course
  5. एबिलिटी इनहाँसमेंट कोर्स /Ability enhancement course
  6. स्किल इनहाँसमेंट कोर्स  /Skill enhancement  course  
  • Major course -- वर्तमान मे जिन विषयों मे आनर्स की पढ़ाई हो रही है। वह सभी विषय मेजर विषय पेपर मे शामिल है। छह सेमेस्टर पूरा करने पर इसी विषय मे आनर्स तथा आठ सेमेस्टर पूरा करने पर इसी मे आनर्स विद रिसर्च की डिग्री मिलेगी। 
  • Minor course -- इसमे मेजर कोर्स से संबंधित संकाय (कला,विज्ञान, वाणिज्य ) से ही जुड़ा दूसरा विषय होगा। 
  • Value added  course -- इसमे वैसे कोर्स को शामिल किया गया है जो छात्र को सामाजिक व्यवस्था से संबंधित ज्ञान को बढ़ाकर उसे समृद्ध करे । जैसे -कला एवं संस्कृति, स्वच्छ भारत मिशन, संस्कृति और संचार, डिजिटल इंडिया, खेलों इंडिया, फिट इंडिया तथा विभिन्न योजनाओ से जुड़े टॉपिक आधारित कोर्स होंगे। 
  • Multidisciplinary course-- इसमे छात्र किसी भी संकाय (कला, विज्ञान, वाणिज्य ) के विषय का रुचि के अनुसार चयन कर सकते हैं। 
  • Ability enhancement course -- इसमे आधुनिक भारतीय भाषा से संबंधित विषय शामिल किए गए हैं। जैसे -हिन्दी, उर्दू, मैथली, भोजपुरी, मगही, अंग्रेजी, उडिया,कन्नड, तेलगु ,असमिया, मलयालम आदि। 
  • Skill enhancement course -- इसमे वैसे कोर्स को शामिल क्या गया है जो छात्रों की कार्य सम्पादन क्षमता को बढ़ाएगा । जैसे -कंप्यूटर से संबंधित विविध कोर्स , बेसिक आईटी टूल्स, क्रिएटिव राइटिंग,कम्यूनिकेशन, प्लमबरिंग , आटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक इत्यादि। 
लंबे इंतजार के बाद युवाओं को रोजपरक शिक्षा का अवसर मिला है। अब मिला है तो इसका भरपूर लाभ उठाए समय को पहचाने और जूट जाए अपनी पहचान बनाने को । 


:------------------------:
























टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

टाइम वुमन ऑफ द ईयर 2025

नव वर्ष 2025 सुस्वागतम सुस्वागतम सुस्वागतम !

राखी से रक्षा