विश्व बंधुत्व की गुलदस्ता

 



22 अप्रैल 2023 का वो पवित्र  दिन जिसमे एक साथ शुभता की फूलों की खुशबु से दमकता हुआ फूलों की गुलदस्ता अक्षय तृतीया,परशुराम जयंती, ईद के साथ ही सम्पूर्ण मानव जीवन को जीवंतता प्रदान करने वाली हमारी धरती माँ के स्वास्थ्य, समृद्धि के लिए मनाए जाने वाले विश्व पृथ्वी दिवस जिसका इस वर्ष का थीम है "हमारे ग्रह मे निवेश करें "का सुस्वागत सुस्वागत सुस्वागत !

जलवायु परिवर्तन के इस नाजुक दौर मे खुशियों के संगम का संयोग हमे इस बात के लिए प्रेरित करता है की समूचा पृथ्वी एक ही परिवार के विभिन्न रंगों से सुशोभित है। अतः इन रंगों की प्रमाणिकता यों ही बना रहे इसके लिए हमे अपने अधिकारों के साथ साथ अपने व्यवहारों, विचारोंऔर कर्तव्यों का विवेक पूर्ण निवेश करना चाहिए। जिससे आने वाली पीढ़ियों के लिए हम एक स्वस्थ्य व सुखद वातावरण छोड़कर जाने का मर्मस्पर्शी आनंद का अनुभव करें। 


:---------------:

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

टाइम वुमन ऑफ द ईयर 2025

नव वर्ष 2025 सुस्वागतम सुस्वागतम सुस्वागतम !

राखी से रक्षा