भारतीय नारी का । रिश्ता साड़ी का ।।
साड़ी भारत का केवल एक वैविध्य आकार -प्रकार का वस्त्र ही नही है बल्कि सम्पूर्ण संस्कृति है। जिसकी लोकप्रियता देश- विदेश और वैश्विक पटल तक है। तभी तो G -20 जैसे मंच पर भी जहाँ 20 देशों के प्रतिनिधि अपने विचारों को साझा करके वैश्विकसमस्याओं का समाधान खोजते हैं। इस मंच पर जब भारतीय मूल की गीता गोपीनाथ मुंडे जो की वर्तमान मे अन्तराष्ट्रिय मुद्रा कोश की Deputy Managing Director भी हैं। अपने भारतीय परिधान साड़ी मे Dress -Up होकर मंच साझा करने आती हैं तो उनके चेहरे पर जो भारतीय होने का गर्व होता है वह केवल एक प्रतिनिधि के रूप मे नही बल्कि सम्पूर्ण भारतीयता को Represent करती है।
ये दृश्य हमे उस वक्त देखने को मिला जब 24 -25 फरवरी 2023 को हुए बैंगलूर बैठक जो सभी देशों के वित मंत्रियों और केन्द्रीय बैंकों के गवर्नर (FMCBG)की बैठक थी। हमारे वर्तमान वित मंत्री श्री मती सीता रमण जी तो हमेशा से ही साड़ी पहनती रही हैं। पर हमेशा से Corporate Dress मे Meeting Attend करने वाली Deputy Managing Director भारत मे होने वाले G-20 के मंच पर भारतीयता का प्रतीक साड़ी पहनकर अपना Presentation देने आती हैं इतना ही नही इसी मंच पर स्पेन की वित मंत्री नादिया कैलविनो ने भी साड़ी पहन रखी थीं। जिससे भारतीय साड़ी की लोकप्रियता वैश्विक मंच तक है का सुखद परिदृश्य दृष्टिगोचर हो रहा था। यही है सदावहार साड़ी का परिचय। जो हमेशा से लोकप्रिय रहा है,लोकप्रिय है और लोकप्रिय रहेगा।
:---------------------------

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें