G -20

 



आज 1 दिसंबर 2022  हम भारत वासियों के लिए बड़े ही गर्व का क्षण है। आज से पूरे एक वर्ष  के लिए G-20 की अध्यक्षता करने का गौरव जो प्राप्त हुआ है। जिसका नेतृत्व हमारे दूरदर्शी दृष्टि वाले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी कर रहे हैं।उनका परिपक़्व अनुभव, भारतीय ज्ञान परम्परा, प्रतिभाशाली युवाओं का रचनात्मक प्रतिभा का समेकित उपयोग करके हम इस स्वर्णिम अवसर को विश्व के यादगार लम्हों में शामिल करने को आतुर हैं। जैसा की G-20 (2022 )का थीम है वसुधैव कुटुंबकम एक धरती, एक परिवार, एक भविष्य। इसका श्रेय हमारे प्रधानमंत्री स्वयं न लेकर इसे 130 करोड़ भारतीयों  की शक्ति और सामर्थ्य का प्रतीक कहा  है। 

कोरोना काल  के बाद  का वैश्विक चुनौतियों के बीच आज भारत सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था है। जिसका अनुभव हम विकासशील देशों के समूह को साझा करेंगें। भारतीय विचारधारा रहा है की किसी समस्या का समाधान आपस में लड़कर नहीं बल्कि मिलकर काम करके ही निकला जा सकता है। हम प्रकृति की देखभाल करने वाली भारतीय परम्परा के आधार पर स्थायी और पर्यावरण -अनुकूल जीवनशैली को प्रोत्साहित करेंगें। कुल मिलाकर भारत का अनुभव संभावित वैश्विक समाधानों के लिए अंतर्दृष्टि प्रदान कर सकता है। हम इसका साक्षी बने। 

 

जय भारत 

:-------------------------:

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

टाइम वुमन ऑफ द ईयर 2025

नव वर्ष 2025 सुस्वागतम सुस्वागतम सुस्वागतम !

राखी से रक्षा