RDA 2020
R----Recommended
D----Dietry
A----Allowance
RDA समय -समय पर Update होता रहा है। इसमें कुछ चुनिंदा क्षेत्रों को चिन्हित कर सर्वे के द्वारा सुचनाएँ एकत्रित की जाती है। ततपश्चात समीक्षोपरांत Indian Council of Medical Research (ICMR) के द्वारा शोध अध्येताओं ,विद्यार्थियों ,शिक्षकों ,डाइटीशियनों तथा जनहित के प्रयोगार्थ अंतिम रूप प्रदान किया जाता रहा है।
RDA 2020 अब तक के हुए अध्ययनों से अलग और विशेष बदलावों के साथ प्रस्तुत किये गए हैं। इसका बदला हुआ स्वरूप कुछ इस प्रकार है। इस बार प्रस्तावित आहारीय मात्रा और पोषकीय औसत जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ICMR or NIN ने मिलकर RDAऔर EAR का विस्तृत प्रारूप तैयार किया है। इसे हम इस प्रकार समझ सकते हैं।
ICMR (Indian Council of Medical Research)
NIN (National Institute of Nutrition)
RDA (Recommended Dietry Allowance)
EAR (Estimated Average Requirements)
जहाँ 2010 का RDA 10 राज्यों के ग्रामीण क्षेत्रो से किये गए सर्वे के सुचनाओं पर आधारित था। वहीं 2020 का Data पोषण के क्षेत्र में कार्य करने वाले चुनिंदा 4 संस्थाओं के संग्रहित सुचनाओं पर आधारित है। वो संस्था ये हैं।
- NNMB --National Nutrition Monitoring Bureau --(2015-16)
- NFHS - -National Family Health Survey --(2015-16)
- WHO --World Health Organization --(2006-07)
- IAP--Indian Academy of Paediatrics--(2015)



टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें