मेरी पहली हवाई यात्रा
पटना से कोलकाता मंगलवार (10 /04 /2018 )
Spice Jet SG-876
Departure 8:45 am patna
Arrival 9:45 am kolkata
Terminal -2
यों तो यात्रा 10 /०४/18 को था पर e -Ticket के माध्यम से टिकट 04 /03 /18 को ही मिल गया था। जैसे ही टिकट Whats up के माध्यम से मिला मन में एक अजीब सी हलचल पैदा हो गई। वचपन में जब आकाश में जहाज को उड़ते देखती थी तो हमेशा सोचती थी काश मैं भी इसकी यात्रा कभी करती। सो आज एक सपना साकार होने जैसी अनुभूति हो रही थी। एक तरफ कौतुहल थी तो दूसरे तरफ डर क्योंकि हम दोनों की ही पहली हवाई यात्रा थी सो जानकारी किसी को नहीं थी। समाधान मेरी बेटी(रत्नावली ) ने यह दी की Youtube पर पहली हवाई यात्रा नाम से वीडियो आता है उसे देखो डर समाप्त हो जाएगा। मै वैसा ही की लगातार 04 /03 /18 से 09 /04 /18 तक प्रतिदिन एक या दो बार वीडियो देखने लगी सो Airport की औपचारिकताओं से रू -व् -रू होने लगी डर सच में जाती रही। अब जैसे -जैसे समय नजदीक आती जा रही थी तैयारी करने लगी सीमित सामान और उसका निर्धारित वजन। खैर सब के बीच एक सुचना मिली की भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी उसी दिन (10 /04 /18 )पटना आ रहे हैं। अतः प्रशासन चुस्त -दुरुस्त रहने की पूरी संभावना है। चलो अच्छा ही हुआ क्योंकि लचर व्यवस्था मुझे ऐसे भी पसंद नहीं है। हर चीज की दो पहलू होती है अच्छा और बुरा ये आप पर निर्भर करता है की आप उसमे क्या देखना पसंद करते है। अब तक youtube पर दिए गए निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए तैयारी पूरी हुई अब वो घड़ी भी आ गई जिसका बेसब्री से इंतजार था। 09 /04 /18 को ही बिहार शरीफ से पटना के लिए निकल गई रात में बड़ी दीदी के यहाँ रुकी। सुबह लक्कू अपनी कार से airport drop कर दिए।
अब जैसे ही अंदर गई हर कदम पर एक नया एहसास। Check in से लेकर Boarding Pass तक पहुँची तब जाकर थोड़ी स्थिर हुई अब हर जगह घूम -घूम कर देखने लगी बड़ी ही सुखद अनुभूति हो रही थी। इन यादगार लम्हों को कैमरे में कैद करने की पूरी कोशिश करती रही अब जब सारी प्रक्रिया पूरी हो गई तो aeroplan में बैठने का वक्त आ गया वहाँ प्रधानमंत्रीजी के आगमन की तैयारी में 20 मिनट पहले ही Take off की घोषणा हो गई इसी जल्दी में स्टॉफ से गलती के कारण कुछ यात्रियों के टिकट में Date गलत अंकित हो गए थे जिसमे साहब का तो सही था सो वो आगे निकल गए जैसे ही मेरी बारी आई मुझे रोक दिया गया। मै थोड़ा अचम्भित थी यहाँ भी ? खैर तत्काल पता चल गया की ये शिकायत कई और यात्रियों के साथ है सो प्रशासन ने सबको एकत्रित कर उसे संशोधित किया तब जाकर प्लेन में बैठी।
हमारी सीट window or Middle थी। मै Window के पास बैठी बाहरी नजारा देखने की उत्सुकता जो थी। अब Taking off From Patna . उड़ान धीरे -धीरे अपनी रफ्तार पकड़ रही थी मैं थोड़ी और उत्सुकता से बाहर झाँकी कुछ ही क्षणों में मैं वादलों के बीच थी वो क्षण मेरे लिए अविस्मरणीय (कभी न भूलने वाले )थी। लगभग एक घंटे की यात्रा 45 मिनट में ही पूरी हो गई। मै उस एक -एक क्षण को बड़ी सहजता से जी रही थी। इस तरह plane landing kolkata airport के साथ ही मेरी महत्वपूर्ण यात्रा भी पूरी हुई।
:-------------------------------------:
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें