वचपन
उम्र पचपन की यादें वचपन की ,
यादें वचपन की यादें वचपन की।
वो गाँव की गलियाँ कच्ची -पक्की नालियां ,
माँ का गुस्सा व गालों की लालियाँ।
वो वारिश का पानी व कागज की किश्ती,
तितलियों के पीछे मै मारी -मारी फिरती।
पचपन में वचपन को बच्चों में ढूंढती ,
वो वचपन की यादें ,वो वचपन की यादें।
:-------------------------:
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें