तेरा मेरा

तेरा मेरा

Couple Holding Hands on Sand Field

मैंने अपना सब कुछ छोड़ा पास तेरे आने को ,
पास भी आके पा न सकी तुझे हो न सकी मै तेरी। 

इसमें दोष नहीं है तेरा नहीं दोष है मेरा ,
वक्त की आँधी ऐसे चली मार गया थपेड़ा। 

जिसमे मेरा सब कुछ खोया हो गया सब कुछ तेरा,
एक थी आत्मविश्वास की पूंजी वही है लक्ष्य की कुंजी। 

धन्य हुई मै पा कर उसको मिल गया जो था मेरा ,
न कुछ तेरा न कुछ मेरा सब कुछ है उसी का। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

टाइम वुमन ऑफ द ईयर 2025

नव वर्ष 2025 सुस्वागतम सुस्वागतम सुस्वागतम !

राखी से रक्षा