तेरा मेरा
तेरा मेरा


मैंने अपना सब कुछ छोड़ा पास तेरे आने को ,
पास भी आके पा न सकी तुझे हो न सकी मै तेरी।
इसमें दोष नहीं है तेरा नहीं दोष है मेरा ,
वक्त की आँधी ऐसे चली मार गया थपेड़ा।
जिसमे मेरा सब कुछ खोया हो गया सब कुछ तेरा,
एक थी आत्मविश्वास की पूंजी वही है लक्ष्य की कुंजी।
धन्य हुई मै पा कर उसको मिल गया जो था मेरा ,
न कुछ तेरा न कुछ मेरा सब कुछ है उसी का।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें